जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के कदमा मैदान में लगने वाले प्रसिद्ध गणेश पूजा मेला की शुरुआत आज यानी 20 सितंबर से हो गई है. आपको बताएं कि इस मेले की धूम पूरे लौहनगरी में रहती है, लोग पूरे साल इस मेले का इंतजार करते हैं. मेले की रौनक देखते ही बनती है, वहीं इस मेले में आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं होता है, जिसमें अलग-अलग बाइक और कार को स्टंडमैन बिना हाथ लगाए चलाते हैं जिसको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
मेले का 102 सालों का गौरवशाली इतिहास
आपको बताएं कि इस मेले का 102 सालों का गौरवशाली इतिहास रहा है. वहीं यहां बनने वाले पूजा पंडाल की बात की जाए, तो हर साल की तरह इस बार भी आकर्षित पूजा पंडाल बनाया गया है. वहीं गणपति बप्पा अपने मूषक राज के साथ पंडाल में विराजमान हो चुके हैं. गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के साथ ही इस मेले का उद्घाटन कर दिया गया था. वही आज से इस मेले की धूम रहने वाली है.
लोग उठा रहे हैं मेले का मजा
आपको बता दें कि लोग अपने-अपने परिवार और बच्चों के साथ इस मेले में पहुंच रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि मेले में सभी तरह की दुकानें सजती हैं, चाहे वो श्रृंगार का समान हो, खिलौने हो, खाने की सामग्री हो या फिर एक से बढ़कर एक झूले हो. बिजली झूला इस मेले की खासियत होती है. वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है और अपनी पैनी नजर इस मेले पर बनाये हुए हैं, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना घटे.
4+