जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड सरकार के निवेदन समिति की शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंची. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति के सभापति बरही विधायक उमाशंकर अकेला, उपसभापति झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ घाटशिला विधायक राम दास सोरेन और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बीते वर्ष 16/ 17 के मामले का समिति के समक्ष रखा गया. जिसमें घाटशिला विधानसभा के दो मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. वहीं बैठक में एसएसपी और बिजली विभाग के जीएम के नहीं आने पर समिति ने उन्हें शो कॉज जारी किया.
राज्य के सभी जिलों में चलेगा दौरा
मामले की जानकारी देते हुए सभापति बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर निवेदन समिति का गठन किया जाता है. जिसका उद्देश्य विधानसभा की समस्याओं से अवगत होना और उसका समाधान दिलाना होता है. ऐसे में संबंधित क्षेत्र के विधायकों और अधिकारियों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य होना चाहिए. ताकि समय पर उनके क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखा जाए. उन्होंने बताया समिति का पूरे राज्य के सभी जिलों में दौरा सुनिश्चित हुआ है. जमशेदपुर से इसका आगाज किया गया है. इसके बाद धनबाद और अन्य जिले में बैठक की जाएगी. उन्होंने बताया जनवरी महीने में समिति की बैठक में आगे क्षेत्र की अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+