जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और वंही दूसरी तरफ होली का त्योहार सामने आ गया है. जिसको लेकर लौहनगरी जमशेदपुर में होली के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का रंग भी देखने को मिल रहा है. आज साकची के एक निजी होटल में भूमिहार समाज की महिलाओं का होली मिलन समारोह का आयोजन था. इस मौके पर सभी महिलाओं ने जंहा राधा कृष्ण के रूप में रंगारंग प्रस्तुति दी, तो वंही अलग अलग गानों पर भी उपस्थित महिलाओं का दिल जीत लिया. साथ ही सभी महिलाओं ने फूलों की होली खेल का इस होली मिलन को और भी आकर्षक बना दिया. इस अवसर पर भूमिहार समाज की महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
होली मिलन के बाद महिलाओं ने यह खुसी जाहिर की है कि एक तरफ होली का त्योहार है और लोकसभा चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है. महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि होली का त्योहार के लिए एक वर्ष इंतजार करना पड़ता है. तो वंही चुनाव के लिए 5 वर्षों का इंतजार करना पड़ता है. इस बार लोकसभा चुनाव है, सभी महिलाओं ने सभी समाज के वर्ग के लोगों से वोट करने की अपील की तो वंही उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित कानून लाने की भी मांग केंद्र से की है. महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि केंद्र में सरकार किसी की बने मगर केंद्र सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए और महंगाई पर भी लगाम लगानी चाहिए, ताकि आम लोगों को भी अपना परिवार चलाने में किसी प्रकार से परेशानी ना हो. जिसके बाद सभी महिलाओं ने फूलों की होली खेल कर होली मिलन समारोह मनाया.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+