जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस सभागार में झारखंड स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभ्यंता प्रमुख और ओड़िसा स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता प्रमुख के नेतृत्व में विभाग का एक अहम बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में कोल्हान के सभी जेई और इंजीनियर शामिल हुए. इसके तहत विभाग का जो 90 हजार हेक्टेयर में पटवन का काम होना है. उसकी समीक्षा की गई, साथ ही दोनों ही राज्यों के क्षेत्र में पढ़ने वाले पटवन के कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की गई है. इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार की जो योजनाएं है. उसे भी धरातल पर कैसे उतार कर उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए इस पर चर्चा की गई.
समय पर पानी की सप्लाई पर चर्चा
झारखंड स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता प्रमुख नागेश मिश्रा ने बताया कि गालूडी बराज से उड़ीसा को 90 हजार हेक्टेयर में पटवन के लिए पानी सप्लाई किया जाता है. उन्होंने कहा कि सही समय से किस तरह से पानी की सप्लाई हो जिसे देखते हुए दोनों राज्यों के अभियंता प्रमुख ने बैठक कर परिचर्चा की. उन्होंने कहा कि यह बैठक समय-समय पर की जाती है, ताकि दोनों राज्यों में समन्वय स्थापित होकर पटवन के कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए. इसको सुनिश्चित किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह बैठक इस बार झारखंड के जमशेदपुर में रखी गई थी. बैठक के जरिए विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाती है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+