दुमका (DUMKA) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय कारा दुमका में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, दुमका और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विजय कुमार यादव के न्यायालय में वाद निष्पादन के निमित्त केंद्रीय कारा दुमका में संसिमित चार बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था. एक बंदी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और एक बंदी को विजय कुमार यादव न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी के न्यायालय से जेल अदालत द्वारा रिहा किया गया. जबकि दो बंदियों का समय अवधि कम रहने के कारण आवेदन पर विचार नहीं किया जा सका.
कानूनी अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, विश्वनाथ भगत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका, विजय कुमार यादव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सिकंदर मंडल, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, अंकित कुमार सिंह, सहायक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल और अधिवक्ता सह जेल विजिटर विद्यापति झा, शर्मिला सिन्हा तथा न्यायालयकर्मी, काराकर्मी और बंदी गण उपस्थित रहे. जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को विधिक जागरूकता अंतर्गत प्ली बारगेनिंग और रिमांड में बंदियों के कानूनी अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+