पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसके तहत 10 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले सभी 10 लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना और हैदरनगर में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई. और सभी 10 लोगों पर 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
किस-किस पर लगा जुर्माना
इस आशय की जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी. बताया कि हुसैनाबाद थाना के पहाड़ी देवरी के विमलेश राम पर 50 हजार, देवरी कला के गोला पर के रविंद्र कुमार चौधरी पर 50 हजार, एकौनी गांव के अवधेश कुमार मेहता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. इसी तरह हैदरनगर थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड निवासी अमित कुमार सिंह पर 10 हजार, पप्पू कुमार गुप्ता पर 25 हजार, बैंक रोड के मनोरंजन प्रसाद पर 10 हजार, खरगडा के सिराजुद्दीन अंसारी और रिंटू पासवान पर 5-5 हजार, अरविंद कुमार पर 5 हजार,रामबचन यादव पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर,मनोज कुमार, शिवम कुमार और उबैद अहमद शामिल थे.
आगे भी जारी रहेगी छापेमारी
इस संबंध में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी का कार्य जारी रहेगी. उन्होंने बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को हैदरनगर में बिल वसूली कैंप लगाया जा रहा है. नियमित बिल और बकाया का भुगतान उपभोक्ता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी कनेक्शन धारियों को मीटर लगाने अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता मीटर नहीं लगाएंगे, उन्हे सौ यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिल सकेगा.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू, हुसैनाबाद
4+