समाज सेवी हो तो सुनील खवाड़े जैसा, आखिर क्यों आज देवघर ही नही पूरे झारखंड के लोग इनकी लम्बी उम्र की कर रहे हैं कामना, जानिए


देवघर (DEOGHAR): फरिश्ता किस रूप में और किस जगह मिल जाये यह कोई नही जानता. लेकिन समीर मिश्रा के लिए देवघर के समाज सेवी सुनील खवाड़े फरिश्ता के रूप में सामने आए है. दरअसल पिछले कुछ समय पहले ही समीर मिश्रा के पुत्र का निधन हो गया था. इस दुख से पूरी तरह ऊबर भी नहीं पाए कि समीर की बेटी को लिवर ट्रांसप्लांट करने की नौबत आ गई. माली हालत खराब होने के कारण समीर मिश्रा को अपनी बेटी के इलाज के लिए मदद की आवश्यकता आन पड़ी. सभी जगह से थक हार कर समीर के सुभचिंतक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसका फायदा भी मिला.ले किन फायदा उतना नही मिला जितना कि चाहत थी.
फरिश्ता बने समाज सेवी सुनील खवाड़े

सोशल मीडिया के सहारे जानकारी मिलते ही देवघर के समाज सेवी सुनील खवाड़े पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की बात की. तत्काल सुनील खवाड़े द्वारा 2 लाख की आर्थिक मदद पीड़िता के इलाज के लिए दिया है. आगे भी समीर मिश्रा की छोटी बेटी के लिवर ट्रांसप्लांट के सफल इलाज में हरसंभव और मदद करने की बात की है. सुनील खवाड़े के इस दरियादिली का आज पूरा देवघर ही नही अन्य जिला और राज्यों के लोगो द्वारा इनकी जमकर तारीफ की जा रही है.हर ओर सिर्फ सुनील खवाड़े के उदारता की चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+