रांची (RANCHI) : हरिहरगंज की बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी सक्रियता के साथ जुटे हैं. एक ओर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (संचरण) के प्रबंध निदेशक के के वर्मा व अविनाश कुमार प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य ऊर्जा निगम लिमिटेड (वितरण) से मिलकर स्थिति से अवगत कराया. साथ ही अविलंब हरिहरगंज की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.अधिकारियों ने बताया कि बेलचम्पा,रेहला के पास ट्रांसमिशन लाइन के दो टावर के गिर जाने की वजह यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर टावर के ठीक होने पर बिजली व्यवस्था में सुधार हो जाने का आश्वासन दिया है.
समस्याओं का समाधान करेंगे कमलेश सिंह
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र की एक-एक समस्या के समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत रहते हैं. यही वजह है की उनके कार्यकाल में धरातल पर विकास नजर आता है. जो लोग जनता को छलने का काम कर रहे हैं. उनकी चाल से जनता वाकिफ है. कुछ लोग विधायक बनने की आतुरता में भी हैं. मैदान में आएं जनता सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की जनता जात-पात की राजनीति को नकार चुकी है. अब क्षेत्र में विकास की राजनीति चल पड़ी है.
4+