गुमला (GUMLA) : गुमला जिला में 75 वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया गया. जिला के विभीन्न क्षेत्रों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. वहीं झंडोत्तोलन कार्यक्रम परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ. जहां जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने झंडोत्तोलन का कार्य किया. साथ ही परेड की सलामी दी. वहीं डीसी ने जिला में किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी. इस दौरान विभीन्न विभागों की ओर से झांकी निकाली गई.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. आज के दिन मैं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई थी. साथ ही हम झारखंड के वीर सपूतों को भी नमन करते हैं. बिरसा मुंडा, सिधो-कान्हो, फूलों-झानो, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, पांडेय गणपत राय, टिकैत उमराव सिंह को हम याद करते हैं जिन्होंने लड़ाई लड़ कर हमें आजादी दिलाई है. इस पवित्र दिवस पर सीमाओं पर डटे रहने वाले वीर सैनिकों, पुलिस बलों और अर्ध सैनिक बलों का नमन करता हूं.
रुपोर्ट. सुशील कुमार सिंह
4+