बोकारो (BOKARO) : जिले के साड़म स्थित जीवन ज्योति जन कल्याण केंद्र प्रांगण में रविवार को गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो औऱ ओएनजीसी के जीएम रामा राव ने संयुक्त रूप से 25 प्रशिक्षित महिलाओं और युवतियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया. यह वितरण ओएनजीसी बोकारो के सीएसआर मद अंतर्गत एकीकृत आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया.
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बेहतर कार्य
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत और स्वावलंबी बनाने की दिशा में जीवन ज्योति जन कल्याण केंद्र का यह सराहनीय कदम है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाये स्वरोजगार से जुड़ सकेगी. उन्होंने कहा कि निशुल्क सिलाई मशीन मिलने से महिलाये आत्मनिर्भर होगी और आर्थिक रूप से सशक्त होगी. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपने जो सिलाई का प्रशिक्षण लिया है उसका भरपूर लाभ ले जो आगे चलकर आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा. विधायक ने कहा कि कोई भी इल्म हासिल करना बुरी बात नहीं है महिलाओं ने जो सिलाई का इल्म हासिल किया है. यही इल्म बुरे दिनों में कारगार साबित होगा. कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम मिलाकर चल रही है. हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अहम हो गया है. एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार का भरण पोषण के साथ ही अच्छे तरीके से सभी कार्य संचालन करती है. अगर एक महिला शिक्षित हो जाए तो उसकी अगली पीढ़ी भी शिक्षित और रोजगारोन्मुख हो जाती हैं.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+