जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर में बचपन में खेले जाने वाले खेलों को याद दिलाने के लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने खेल मेले का आयोजन किया. सिद्धगोड़ा टाउन हॉल मैदान में चार दिवसीय खेल मेले में शहर से लेकर गांव क्षेत्र के बच्चे शामिल हुए. मेले का मुख्य उद्देश्य नशा का विनाश और खेल का विकास करना है.
बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक भी किया गया
आपको बताये कि जिस तरह मॉडल जमाने में बच्चे खेल को छोड़ मोबाइल और नशा की ओर बढ़ रहे हैं, उस पर लगाम लगाने के लिए खेल मेले का आयोजन किया गया. जिसमें पुराने पुराने खेल में बच्चों ने अपना हुनर दिखाया.इसमे कबड्डी, खोखो, बास्केटबॉल, कुश्ती सहित अन्य खेलों को बच्चों के बीच रखकर खेलाया गया और खेलों के प्रति जागरूक भी किया गया.
फोन की लत से बच्चों को मिलेगी छूट
वहीं इस खेल मेले को लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति जागरूक कर के ही बच्चों का समुचित विकास किया जा सकता है, जिसे देखते हुए इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.इससे बच्चों को काफी हद तक फोन की लत छूट जायेगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+