चाईबासा(CHAIBASA): कोल्हान एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसाइटी,चाईबासा के द्वारा 30 अप्रैल 2023 रविवार को कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल,खूंटपानी में स्कूल का आधारशिला रखा जाना जाएगा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के गौरव पद्मश्री डॉ. जानूम सिंह सोय विशिष्ठ अतिथि कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा व उपायुक्त अनन्य सहित कई समाजसेवियों उपस्थित होगे.
शुक्रवार को सोसायटी के उपाध्यक्ष दुम्बी दिग्गी की अगुवाई में सदस्यों ने प्रस्तावित स्कूल का मुआयना किया गया. मौके पर दुंबी दिग्गी ने कहा कि यह स्कूल कोल्हान का पहला और हो समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. स्कूल के निर्माण में समाज हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है, यह अपने आप में अभिभूत करने वाला है. "शिक्षित युवा शिक्षित समाज" की कहावत को साकार करने वाला है. समाज से अपील है कि इस ऐतिहासिक पल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गवाह बन खुद को और समाज को गौरवान्वित करे. इस मौके पर सिंगराय बोदरा, बिर सिंह बिरूली, सुरेन्द्र पूर्ति, सीके मुंडा गंगू सुंडी,राहुल बिरुवा, विकास बोदरा,अनंत हेंब्रम, संतोष सोय, सुखदेव बोदरा, कश्मीर कांडेयांग और ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपर्ट. संतोष वर्मा
4+