देवघर पहुंचे भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच, खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर दिया बेहतर टिप्स


देवघर (DEOGHAR) : बाबानगरी देवघर में आज भारतीय जूनियर बैडमिंटन टिम के कोच सचिन राणा का आगमन हुआ. स्थानीय इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया औऱ उन्हें बेहतर टिप्स प्रदान किया गया. कोच सचिन राणा ने बताया कि झारखंड में जिस प्रकार से खूंटी और सिमडेगा के खिलाड़ी हॉकी में परचम लहरा रहे हैं वैसे ही मुझे झारखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों में भी चाहिए.
परचम लहराने से कोई नही रोक सकता
इन खिलाड़ियों में सिर्फ हौसला बन जाए तो हॉकी के बाद बैडमिंटन में भी झारखंड के खिलाड़ियों का परचम लहराने से कोई नही रोक सकता. देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच का देवघर आगमन और उनके द्वारा दिया टिप्स से देवघर के बैडमिंटन खिलाड़ी में जोश आएगा और वे अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व पटल पर लहरायेंगे.
4+