दुमका(DUMKA): शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार दुमका पहुंचे. दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला के साथ उन्होंने जिले के प्लस-टू नेशनल उच्च विद्यालय और रसिकपुर स्थित बेसिक स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और छात्रों से बातचीत की और समस्या को जाना. विद्यालय में चल रहे स्मार्ट क्लास के बारे में भी जानकारी ली और उसका भी निरीक्षण किया गया. मीडिया से बात करते हुए शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुरूप विद्यालय का संचालन नहीं हो रहा है. व्यवस्था में कमी देखने को मिली जिसे सुधार का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन की कमी देखने को मिली. इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण भी पूछा जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है और इसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की गई है. स्मार्ट क्लास चलाने के पीछे भी सरकार की मंशा यही है कि कम शिक्षक में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को मिल सके.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+