दुमका (DUMKA) : दुमका के इंडोर स्टेडियम में भरतीय रिजर्व बैंक द्वारा एमएसएमई पर टाउनहॉल बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरबीआई रांची क्षेत्रीय कार्यलय द्वारा आयोजित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पर टाउनहॉल बैठक के माध्यम से विभन्न बैंकों द्वारा लगभग ₹96 करोड़ के ओद्योगिक ऋण का वितरण किया गया. लाभुकों को आरबीआई के क्षेत्रीय महाप्रबंन्धक द्वारा ऋण स्वरूप चेक प्रदान किया गया.
आर्थिक सशक्तीकरण में बैंक की अहम भूमिका
रोजगार एवं व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से दुमका में पहली बार आरबीआई द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से एमएसएमई के तहत ऋण मुहैया कराया गया. इसका मकशद मजबूत और स्थाई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के निर्माण के साथ साथ रोजगार सृजन कर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बैंक एक अहम भूमिका निभा रही है. जिसमे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पहल पर एमएसएमई के विकास से सम्बन्धित कई योजनायें जिसमें मुद्रा,पीएमईजीपी का लाभ लाभुक को मिले इसके तहत10 लाख तक के ऋण बिना किसी गारंटी के स्वकृत की जाती है. क्षेत्रीय महाप्रबंधक आरबीआई की अध्यक्षता में आयोजित टाउनहॉल बैठक में एमएसएमई के तहत दिए गये ऋण के लाभुकों द्वाराविभिन्न सामानों के स्टॉल भी लगाए गए हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+