दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. संदीप मंडल नामक कर्मी ग्राहकों से रुपया कलेक्शन कर बैंक वापस लौट रहे थे. रास्ते में कूड़ापोखर-पाटजोर गांव के पास 2 बाइक पर सवार हथियारबंद चार अपराधियों ने संदीप मंडल के साथ छिनतई की. उसका बैग जिसमें साढ़े चार हज़ार रुपये थे टैब, दो मोबाइल और अन्य सामान लेकर भागने लगा. उस वक्त अपराधियों की एक बाइक खराब हो गई तो बैंक कर्मी के द्वारा चिल्लाने पर ग्रामीण जुट गये और सभी मिलकर एक अपराधी जुनेद अंसारी उर्फ जीतू को पकड़ लिया. बाद में जुनैद को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के दौरान जुनैद की निशादेही पर लूटेरे गिरोह के दो अन्य सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ में खोला राज
पुलिस ने जुनेद से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक सड़क लुटेरा गिरोह के लिए काम करता है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने बैंक कर्मी लूट कांड में शामिल कल्लू उर्फ शमीम अंसारी और अबुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि पुलिस इस मामले के एक अन्य आरोपी मकसूद आलम और गिरोह का सरगना रिजवान अंसारी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है. एसडीपीओ ने कहा कि इन अपराधकर्मी के खिलाफ पहले से शिकारीपाड़ा,मुफस्सिल,रानीश्वर थाना में कई मामले दर्ज हैं.
4+