दुमका(DUMKA): दुमका जिला के सरैयाहाट थाना की पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे अंतर्राजीय अपराधी प्रमोद यादव को देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. देवघर जिला के मोहनपुर थानाक्षेत्र के पिरामोह गांव के रहने वाले प्रमोद के ऊपर सरैयाहाट में दो मामला दर्ज है. वह झारखंड के दुमका, देवघर और बिहार के बांका जिला में काफी सक्रिय था. वर्ष 2018 में उसकी संलिप्ता सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कलहोडिया मोड़ के निकट आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हथियार के बल पर लूटपाट के मामलें में आई थी. इसके बाद वर्ष 2019 में वह अपने कुछ साथियों के साथ चंपागढ के निकट लूट की योजना बना रहा था लेकिन इतने में मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से वह सफल नहीं हो पाया. लेकिन, पुलिस को चकमा देकर वह उस वक्त मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा था. जबकि उसका एक साथी पूजन यादव हथियार के साथ पकड़ा गया था.
लगातार उसके ठिकानों पर रखी गई थी नजर
दोनों ही मामलें में वह फरार चल रहा था. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि केस के अनुसंधाकर्ता अनिरुद्ध कुमार सिंह फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से लगातार उसके सभी संभावित ठिकानों पर नजर डालें हुए थे. इसी क्रम में उसके देवघर में छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलते ही देवघर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+