दुमका (DUMKA) : आसनसोल रेल डिवीज़न के डीआरएम चेतना नंद सिंह आज दुमका रेलवे स्टेशन पहुँचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही डीआरएम ने स्टेशन परिसर में संचालित कोल डंपिंग यार्ड का भी निरीक्षण कर पौधा रोपण किया.
मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि कोयला डंपिंग यार्ड से होने वाली प्रदूषण से लोगों को परेशानी हो रही है. जिसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण कम करने के लिए लक्ष्य दिया है. रेलवे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द ही लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत दुमका रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है. जिसके तहत रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाना है. कैसे रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाया जाए उसके लिए भी निरीक्षण किया गया. मौके पर डीएफओ सात्विक सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+