दुमका (DUMKA): बुधवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सपरिवार दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुचें. मंत्री ने परिवार के सदस्यों के साथ फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाया. पूजा अर्चना के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा बासुकीनाथ एवं बाबा बैद्यनाथ की कृपा से राज्य की जनता की सेवा करने की जो जिम्मेदारी मिली है उस पर हम खरा उतरें, इसके साथ ही प्रदेश वासियों की सुख, शांति और समृद्धि की बाबा से कामना की. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने इस राज्य का निर्माण कराया है उस उद्देश्य को पूरा करने की बाबा भोलेनाथ हमें शक्ति दें.
श्रावणी मेला को लेकर उन्होंने कहा कि रांची से लेकर दुमका कमिश्नरी तक सभी अधिकारी राजकीय श्रावणी मेला को लेकर पूरी तरह सजग हैं. श्रावणी मेला के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+