डॉ. नीलम मिश्रा को पार्टी का पूर्ण समर्थन, JMM ने किया मेयर पद का उम्मीदवार घोषित


धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए डॉ. नीलम मिश्रा को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष और सचिवों की उपस्थिति में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.
पार्टी का पूर्ण समर्थन
जेएमएम नेताओं ने स्पष्ट किया कि हालांकि यह चुनाव निर्दलीय आधार पर होगा लेकिन डॉ. नीलम मिश्रा को पार्टी का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि वे केवल "क्रेडिट" लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे जबकि चुनाव प्रक्रिया पहले से ही पाइपलाइन में थी.
मुख्य चुनावी मुद्दा
पार्टी ने धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बताया है. नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकारों ने शहर के बुनियादी ढांचे और सफाई पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने "डबल इंजन" सरकार के दावे को चुनौती देते हुए धनबाद के सर्वांगीण विकास का वादा किया.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+