पलामू (PALAMU) : बिश्रामपुर में आज अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला कमिटी की बैठक की गई. जिसमें गढ़वा जिले के धुरकी, चिनिया, रंका, रमकंडा, भंडरिय, बरगढ़ प्रखंडों से आए हुए 21 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिंज ने कहा कि सभी कमिटी को सक्रिय होकर रचनात्मक कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता के बीच आदीवासी राजनीति को ले जाएं. उन्होंने मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सभी कमिटी सदस्यों को बधाई दी.
महासभा के महासचिव सुनील किसपोट्टा ने कहा कि जिला कमिटी के नेताओं के पास स्पष्ट दृष्टिकोण होना चाहिए. अगर यह नहीं होगा तो संगठन आगे नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि जिला कमिटी को केंद्रीय कमिटी के एजेंडे और दिशा पर चलना चाहिए. केंद्रीय कमिटी सदस्य सुनील मिंज और फिलिप कुजूर ने भी अपना मंतव्य रखा. इस बैठक में सभी प्रखंडों में केंद्रित रूप में भादो एकादसी को राजी करम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. उसके बाद खोरी करम पर्व टोला टोला, गांव गांव मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक का संचालन जिला कमिटी अध्यक्ष चैतू सिंह खरवार ने किया. इस बैठक में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिंज, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के महासचिव सुनील किस्पोट्टा, गढ़वा जिला अध्यक्ष चैतु सिंह, केंद्रीय कमिटी के सचिव फिलिप कुजूर, केंद्रीय कमिटी सदस्य सुनील मिंज, भंडरिया प्रखंड अध्यक्ष नीलम कुजूर, केशवर केरकेट्टा, सुशीला केरकेट्टा, रजनी लकड़ा, केंद्रीय कमिटी सदस्य कविता सिंह, दया किशोर मिंज, जगदीश कुजूर, त्योफिल लकड़ा, शिलानंद तिग्गा, सचिव कमलेश सिंह , बरगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिंज, अजय सिंह, अरुण सिंह, अंबिका सिंह मौजूद थे.
4+