धनबाद (DHANBAD) : सोमवार की देर रात एम पी एल में कोयला परिचालन में लगा हाईवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें हाईवा चालक, उप चालक और एक सहायक की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि हाईवा जिले के विभिन्न कोल्यरियो से कोयला लेकर एमपीएल पहुंचे के काम में लगी थी. इस दौरान गोविंदपुर क्षेत्र में घटना घटी.
ग्रामीणों ने एमपीएल का ट्रांसपोर्टिंग किया ठप
मामले को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि तीव्र गति से आ रही हाईवा ने एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हुई. जिसमें हाईवा का चालक सहित ट्रक का चालक और सह चालक समेत 3 लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद निरसा मे ग्रामीणों ने एमपीएल का ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया गया है. हाईवा चालक के शव को बीती देर रात बिरसिंहपुर गांव के पास हाईवा परिचालन रोड पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर रोड को जाम करके हाईवा द्वारा कोयला परिचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया.
मुआवजे की मांग
मृतक निरसा प्रखंड अंतर्गत तिल तुरिया गांव का 35 वर्ष निवासी सुधीर है. जिसकी विगत 8 महीने पहले ही शादी हुई थी और घर में मात्र परिवार में उसकी बूढ़ी मां है. ग्रामीण और परिजनों ने कपंनी के प्रबंधन से मुआवजे की मांग रखी है. जिससे किसी तरह उसका परिवार का भरण पोषण हो सके. हालांकि अभी तक प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का वार्ता नहीं किया गया है.
रिपोर्ट: विनोद कुमार, निरसा/धनबाद
4+