धनबाद(DHANBAD): किशोरावस्था जो सध गया, वह किसी भी काल-परिस्थितियों में पतन मार्गी नहीं हो सकता है. युवा अवस्था केवल दैहिक अवस्था में देखी नहीं जानी चाहिए बल्कि यह एक मनोवृत्ति है, जिसमें परिवर्तन, सृजन का भाव, संकल्प समाहित होता है. सेठ हरदेवराम मिताथालिया स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा के सांतवें दिन व्यासपीठ से संत विजय कौशल महाराज ने उपरोक्त बातें कहीं. कल कथा का विश्राम दिवस होगा. इससे पूर्व मुख्य यजमान शंभूनाथ अग्रवाल ने सपत्नी उर्मिला देवी, नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सुभद्रा केजरीवाल सहित अन्य परिजनों के साथ व्यासपीठ की पूजा अर्चना की. युवा वर्ग और संस्कृति को केंद्रित करते हुए अपने उदगार में महाराज जी ने कहा कि भारत के विरुद्ध षड्यंत्र चल रहा है, जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को भ्रष्ट किया जा रहा है. भारत दुनिया का सबसे युवाओं का राष्ट्र है. महाराज जी ने बताया कि भोजन, भेष, भाषा इन तीनों को बिगाड़ने से ही देश भ्रष्ट और बिगड़ जाएगा.
संस्कृति के मूल पर किया जा रहा प्रहार
सामाजिक खानपान और पहनावे को उद्घृत करते हुए महाराज जी ने कहा कि असभ्य पहनावा और अमर्यादित आचरण करने की मनोवृत्ति को नारी स्वतंत्रता का नाम देकर संस्कृति के मूल पर प्रहार किया जा रहा है. भारत दुनिया का एकमात्र राष्ट्र है, जिसे माता का दर्जा दिया गया है. मां को विकृत करने की कोशिश की जा रही है. नारी सशक्त नही चाहिये बल्कि नारी संस्कारित होनी चाहिए. घर, समाज में शांति और उन्नति का मार्ग संस्कारों से ही प्रशस्त होता है.
उत्कर्ष सत्र का हुआ आयोजन हुआ
सुबह दस बजे से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की गोविंदपुर शाखा के आतिथ्य में उत्कर्ष सत्र का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग 200 लोग शामिल हुए. युवाओं के लिए आयोजित इस सत्र में शामिल युवाओं ने तनाव रहित जीवन, सामाजिक व्यवस्था, पारिवारिक स्थिति और सामाजिक लोकाचार से जुड़े प्रश्न पूछे. कुछ युवाओं ने एकाग्रता और व्हील पॉवर का अंतर जानना चाहा. युवाओं की जिज्ञासा के उत्तर क्रम को पूर्ण करने की ऐसी कड़ी बनी कि एक घंटे का कार्यक्रम दो घंटे से भी अधिक देर तक चला. युवाओं ने गृहस्थ जीवन में माता-पिता के साथ-साथ पत्नी से माधुर्यपूर्ण सामंजस्य स्थापित करने का मार्ग जानना चाहा. इस सत्र में गोविंदपुर, उन्नति, सरायढेला, धनबाद, कोल सिटी, झरिया, समृद्धि, उदय, स्टार, निरसा, भागा सहित कई शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
नेगचार पुस्तक का लोकार्पण का हुआ
आज के प्रवचन से पूर्व व्यासपीठ की पूजन के पश्चात महाराज जी ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा राजस्थानी संस्कृति और रीति रिवाजों से संबंधित एक पुस्तिका नेगचार का लोकार्पण किया. इस दौरान महाराज जी को मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि इस पुस्तिका का वितरण मारवाड़ी समाज के घरों में वितरण किया जाएगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+