धनबाद(DHANBAD): भाजपा के लिए यह महत्वपूर्ण वर्ष है. जहां आने वाले वर्ष 2023 में एक ओर हमें संगठन के सशक्तिकरण का काम करना होगा, वहीं दूसरी ओर हमे भारत सरकार की गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल जल योजना जैसे महत्वपूर्ण 15 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और प्रचार- प्रसार जनता के बीच करना होगा. राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरा होने पर छोटी-बड़ी सभा कर हमें राज्य सरकार की विफलता और भ्रष्टाचार के मुद्दों को जनता के बीच उजागर भी करना होगा. उक्त बातें सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही. वह बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित धनबाद ग्रामीण जिला कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिनेश सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार हर 3 माह में जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित करनी है. इसी क्रम में आज जिला कार्यसमिति की बैठक की गई.
कौन-कौन लोग थे मौजूद और किसने क्या कहा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश मिश्रा ने गुजरात चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर वहां के सांगठनिक संरचना और गतिविधि को विस्तार से रखा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने संगठन को स्थानीय समस्या को लेकर आंदोलन करने की बात कही. सिन्दरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने पिछले कार्यक्रमों में संगठन द्वारा बनाये गए प्रभारियों द्वारा अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. बैठक के अंत मे जिलाध्यक्ष द्वारा 3 माह के आगामी कार्यक्रम की घोषणा की गई. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी विक्रांत उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, रमेश महतो, जिला मंत्री फिरोज दत्ता, संजय महतो, अनिल यादव, अमर मंडल, दीपा दास, कविता र्णवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरी, सोशल मीडिया प्रभारी सुरजीत चंद्र, सह प्रभारी राजेश सिंह, मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी, बम्पी चक्रवर्ती, प्रकाश बाउरी, मोतीलाल मुर्मू, मंडल अध्यक्ष अवध चौधरी, सुनील मंडल, आशुतोष पाल, रंजीत सिंह, सुजीत चौधरी, सुबोध, आशीष मुखर्जी, मंटु रवानी, गोपाल भारती, बाप्पी सेन गुप्ता, व्रिस्पति पासवान, राजेश बाउरी, रंजीत मोदी, जिला कार्यसमिति सदस्य अखिलेश तिवारी, शैलेश सिंह, राजेश साहनी, ओम प्रकाश बजाज, अबिना मरांडी, बबली दास, रंजना शर्मा, डी एन पाठक, मोहन कुम्हार, महेश महतो, राज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+