देवघर: देवीपुर प्रखंड के 29वें स्थापना दिवस पर बोले सुरेश पासवान- प्रखंड स्थापना के बाद कई योजनाएं आई धरातल पर

देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला में 10 प्रखंड है. सभी प्रखंड की स्थापना जरूरत के हिसाब से हुई है. इसी में से एक प्रखंड है देवीपुर. अभिभाजित बिहार के समय आज से 29 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रखंड कार्यालय निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. आज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें स्थानीय पदाधिकारी से लेकर राजद नेता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी शामिल हुए.
प्रखंड स्थापना के बाद यहां थाना भी आया, कई कारखाने भी आ गए, एम्स भी आ गया-सुरेश पासवान
मौके पर बोलते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि देवीपुर प्रखंड की स्थापना के बाद यहां पर थाना भी आया, कई कारखाने भी आ गए, एम्स भी आ गया और कई तरह की योजनाएं धरातल पर उतर रही है. आने वाले दिनों में देवीपुर प्रखंड विकास के नाम में सबसे ऊपर रहेगा.पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि इस प्रखंड का आगामी यानी 30वां स्थापना दिवस जिला प्रशासन के सहयोग से पूरे धूमधाम के साथ सरकारी स्तर के कार्यक्रम के तहत इसका भव्य आयोजन किया जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+