देवघर (DEOGHAR) : देवघर पुलिस ने यातायात नियम का अनुपालन के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वर्ष 2022 में अपनी उपलब्धि को बतलाया है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक पुलिस द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान और विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पिछले वर्ष यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल कॉलेजों में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था. बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा 2022 में कुल 12714 वाहनों का चालान काटा गया. जिससे एक करोड़ 9 लाख 72 हज़ार 900 रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया. सड़क दुर्घटना कम हो इसके लिए सीट बेल्ट बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना, हेलमेट, कागजात इत्यादि की जांच अभियान में यातायात पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई. इस दौरान 161 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाई की गई. यातायात पुलिस द्वारा पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी इसी तरह का अपना अभियान चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+