देवघर(DEOGHAR): देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत काली रेखा मातृ कॉलोनी कुष्ठ आश्रम में डिनर विद डीसी (Dinner With DC) कार्यक्रम का आयोजन सोमवार देर शाम आयोजित की गई. सबसे पहले उपायुक्त द्वारा कुष्ठ आश्रम में दी जा रही सुविधा से अवगत होने के लिए सभी 64 परिवारों के आश्वासन के लिए कमरों की स्थिति, मूलभूत सुविधाएं, पेयजल, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन आदि का जायजा लिया गया. साथ ही उपायुक्त द्वारा आश्रम में मिल रही सुविधा और समस्याओं की जानकारी भी वहां के लोगों से ली गई.
आश्रम के लोगों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ा जाएगा
कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ की वस्तुस्थिति को भी जाना. आश्रम में रह रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का निर्देश उपायुक्त ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को दिया. उन्होंने युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी से सभी को अवगत कराया, ताकि रोजगार के माध्यम से युवक सशक्त व आत्मनिर्भर बन सके. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतराल-अंतराल पर स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन करने का भी निर्देश सिविल सर्जन को उपायुक्त ने दिया. वहीं इस आश्रम में रह रही बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ते हुए शिक्षित बनाने पर जोर दिया. कॉलोनी में पेयजल समस्या के निदान को लेकर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को पाइपलाइन जलापूर्ति योजना से आश्रम को जोड़ने का निर्देश भी दिया. आश्रम परिसर में स्थल चिन्हित करने के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कराने की दिशा में कार्य किये जाने की बात डीसी द्वारा कही गई. उपायुक्त ने आश्रम में रह रहे 64 परिवारों के लिए नया पीडीएस डीलर के लिए, महिला मंडल बनाकर प्रशिक्षित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जाएगी कठोर कार्रवाई
इसके अलावे डिनर विथ डीसी कार्यक्रम के तहत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए नगर पुस्तकालय का उपयोग करने की बात कही. साथ ही सुरक्षा संबंधित समस्याओं के बारे में आश्रम में रह रहे निवासियों ने उपायुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि असामजिक तत्वों से काफी परेशानी होती है, जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम है और किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे कुष्ट आश्रम परिसर स्थित तालाब को मछलीपालन के लायक बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तालाब का भौतिक निरीक्षण करने के अलावा जीर्णोधार एवं मत्स्यपालन के अनुकूल बनाने को लेकर भी आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.
अंत मे डिनर विथ डीसी कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने जमीन पर बैठ कर कुष्ठ लोगों के बीच रात्रि का भोजन कर समाज मे एक साथ कदम से कदम मिलाने के लिए उनके मनोबल को तो बढ़ाया ही, साथ ही वैसे लोगों को एक सीख दी, जो लोग इन्हें दूसरे नज़र से देखते है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+