देवघर (DEOGHAR) : देवघर में स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका पुरन दाहा मोहल्ले के बीच स्थित एक पुलिया के किनारे बांस की झाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आज भयानक रूप लेने ही वाला था कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से और त्वरित कार्रवाई के कारण आग पर काबू पा लिया गया.
कोई क्षति नहीं
स्थानीय लोगों ने पास ही से गुजर रही नाली के पानी से आग बुझाने का काम किया. इससे पहले अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई थी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी एक गाड़ी के साथ घटना स्थल पहुंची. उनके द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों और विभाग के सहयोग से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. आगलगी कि इस घटना से किसी भी जान माल की क्षति नहीं हुई है. झाड़ियों के चारों तरफ कच्चे और पक्के मकान हैं. अगर झाड़ियों में भयंकर आग लग जाती तो आसपास के घर भी आग की चपेट में आ जाते. इससे भारी नुकसान हो सकता था. अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा बताया गया कि किसी शरारती तत्व द्वारा बीड़ी या सिगरेट पी कर फेंक दिया गया होगा जिसके कारण सूखे पेड़ों में आग लग गई.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+