दुमका(DUMKA) : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत दुमका में स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत कर्मी 16 जनवरी से धरना पर डेट हुए है. कर्मी 16 जनवरी को सीएम का घेराव करने रांची गए थे. वार्ता सफल नहीं होने पर कर्मी धरना पर बैठ गए है. धरना पर बैठे अनुबंध कर्मियों द्वारा शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में सीएम को सद्बुद्धि देने के लिए हवन यज्ञ किया गया.
आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
यूनियन के जिला अध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि 16 वर्षों से कर्मी अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं. बार-बार इन मांगों को लेकर आंदोलन किया जाता है. आश्वासन देकर सरकार आंदोलन समाप्त करवा देती है. इस बार लड़ाई आर पार की होगी. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के पूर्व झामुमो ने अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने के बाद अपना वादा भूल चुके हैं. कई बार सीएम को वायदा याद दिलाने का प्रयास किया गया लेकिन अब सीएम को सद्बुद्धि देने के लिए ही हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर 24 जनवरी तक सरकार से वार्ता सफल नहीं होती है तो उसके बाद आंदोलनरत कर्मी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. रांची और दुमका में मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+