दुमका(DUMKA): हुल विद्रोह के बाद 22 दिसंबर 1855 को संथाल परगना जिला की स्थापना की गई. बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर संथाल परगना जिला बनाया गया था. वहीं, कालांतर में बिहार और बंगाल के विभाजन के बाद संथाल परगना प्रमंडल बनाया गया, जिसका मुख्यालय दुमका है और वर्तमान में इसमें दुमका, देवघर, सहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और जामताड़ा जिला आता है.
वहीं, संथाल परगना के स्थापना दिsanthal वस के अवसर पर गोटा भारोत सिदो कान्हो हूल वैसी और जिला खेल कूद संघ के द्वारा पुरुष और महिलाओं के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए. महिलाओं के लिए दौड़ डीसी चौक से लखीकुंडी चौक और वहां से वापस डीसी चौक की दूरी निर्धारित थी.
वहीं, पुरुषों के लिए डीसी चौक से सृष्टि पहाड़ और वापस डीसी चौक पहुंचकर दौड़ समाप्त हुआ. इस प्रतियोगिता में पहला से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले महिलाओं और पुरुषों को नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+