कचहरी मैदान खूंटी में शिल्प व्यापार मेला का आयोजन, सांसद ने किया उद्घाटन


खूंटी(KHUNTI):कचहरी मैदान खूंटी में शिल्प व्यापार मेला का आयोजन किया गया है. जिसका उद्धघाटन मंगलवार को खूंटी सांसद कालीचरन मुंडा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 40 से 50 स्टॉल लगाए गए है.
जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े सहारनपुर गिफ्ट आईटम एवं फर्नीचर पानीपत का पर्दा किचन वैयर कोलकाता हैंडलूम के कपड़े बनारसी साड़ी भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल राजस्थानी अचार उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन लेडीज पर्स लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां खुर्जा क़ी क्रॉकरी ब्रांडेड पेंट सर्ट बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ जयपुर माउथ फ्रेशनर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान आदिवासी हेयर ऑइल के सामान आदि घरेलु उपयोग मे आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे. बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा.मेला 25 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक रहेगा.
4+