धनबाद(DHANBAD): बाल अधिकार संरक्षण आयोग और सीडब्ल्यूसी की टीम सोमवार को एसएनएमएमसीएच पहुंची. धनसार थाना क्षेत्र से बरामद नवजात बच्चे का हालचाल जाना और बच्चे के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आयोग के सदस्य सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मानवीय संवेदना के तहत वह अस्पताल पहुंचे, उनके साथ आयोग की सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन भी थी. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि यद्यपि बच्चे से संदर्भित अधिकृत प्रस्तुति बेंच में नहीं हुई है लेकिन बेंच ने स्वत: संज्ञान लिया है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके वर्णवाल से भी की बात
बेंच के सदस्य प्रेम कुमार भी साथ थे. बाद में टीम ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके वर्णवाल से बात की और बच्चों के वार्ड को बेहतर बनाने के लिए आ रही परेशानी और साधनों की कमी पर चर्चा की. इस अवसर पर डॉ यूके ओझा, डॉ अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. बाद में टीम ने बालिका गृह और स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी का भी निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. आयोग ने बच्चों के केंद्र में तुरंत हॉट ब्लोअर लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में आयोग ने कई तरह की कमियां पाई है. इस अवसर पर विशेष दत्तक के को-ऑर्डिनेटर नीरज दे, बालिका गृह की अधीक्षिका पूजा सिंह भी साथ थे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+