दुमका (DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा जंगल से पेड़ की अवैध कटाई का मामला समय-समय पर उगाजर होता है. एक बार फिर झिली डाबर जंगल से वन विभाग की टीम ने लकड़ी लोड से एक मिनी ट्रक को जब्त किया है. बता दें कि शिकारीपाड़ा थाना पुलिस के सहयोग से वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी झिली डाबर जंगल मे मिनी ट्रक पर अवैध लकड़ी लोड किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए वन विभाग की टीम वहां पहुचीं. टीम को आता देख माफिया और मिनी ट्रक का चालक फरार हो गया. टीम द्वारा मिनी ट्रक और लकड़ी को जब्त कर वन विभाग के कार्यालय परिसर में ला कर रखा गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदू प्रसाद ने बताया कि जप्त वाहन के आधार पर वाहन मालिक और माफिया को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा.
शिकारीपाड़ा के जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई और अवैध लकड़ी के परिवहन का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी विभाग द्वारा कई बार इस तरह की कार्रवाई हुई है. लेकिन समय-समय पर मामला उजागर हो ही जाता है. दरअसल शिकारीपाड़ा प्रखंड पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती प्रखंड है. इसका फायदा माफिया उठाते है. पेड़ काटकर रातोरात लकड़ी लेकर पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर जाता है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+