धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के अप्रेंटिस प्रशिक्षु अपने आंदोलन पर डटे हुए है. उनकी घोषणा है कि जब तक उन्हें नियोजन नहीं मिलेगा, तब तक वह कोयला भवन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. उनका कहना है कि वह आईटीआई पास है और बीसीसीएल से ट्रेनिंग लिए हुए है. ऐसे में बीसीसीएल मैनेजमेंट की यह जवाबदेही बनती है कि कम से कम आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार दिलाए, इसके लिए धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह की मौजूदगी में प्रबंधन से वार्ता भी हुई थी. प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही समाधान ढूंढ लिया जाएगा लेकिन उसके बाद प्रबंधन फिर चुप बैठ गया. नतीजतन दूसरे चरण में आंदोलन शुरू करना पड़ा.
मंगलवार को दूसरे चरण के आंदोलन का 16वां दिन
मंगलवार को दूसरे चरण के आंदोलन का इनका 16वां दिन है. आंदोलनकारियों ने घोषणा की है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बीसीसीएल का चक्का जाम करेंगे. आज उनके धरना स्थल पर धनबाद जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष सिंह पहुंचे और कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट को उनकी मांगे मान लेनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो धनबाद जिला कांग्रेस और आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षु मिलकर बीसीसीएल का चक्का जाम कर देंगे. इस मौके पर संघ के महामंत्री सूरज कुमार, अध्यक्ष पवन साहू, याजउद्दीन अंसारी, सुनील कुमार, औरंगजेब अली, छोटू, मकसूद, जितेंद्र, निखिल सहित सैकड़ों अप्रेंटिस प्रशिक्षु मौजूद थे.देखना होगा कि आंदोलनकारियों की मांगे कब और कैसे पूरी होती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+