गुमला(GUMLA): गुमला जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के बिरकेरा गांव में खड़िया समाज के लोगों ने बुधवार को बंदई जत्रा मनाया और लंबई टांड़ वनभोज का आयोजन किया. इस बारे में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह खड़िया विकास समिति के जिला सचिव मंगरा खड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदई खड़िया आदिवासी पुरखों से मनाते आ रहे हैं. आज यह त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के वन भोज में विशेष रुप से खड़िया समाज के गोपालक के सम्मान और पितृ पूर्वजों की स्मृति में खड़िया समाज के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास है. इसी कारण से यह त्यौहार मनाया जाता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें विशेष रूप से समाज के अगुआ अघनु खड़िया, मंगरा खड़िया, पहान-पूजार, युवक और युवतियों का भी विशेष सहयोग रहा.
रिपोर्ट: अमित राज, गुमला
4+