गिरिडीह (GIRIDIH) : 42 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से नाराज जल साहिया कर्मचारी संघ द्वारा गावां प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दिव्या देवी, जिला महामंत्री सरिता देवी उपस्थित थी. मौके पर जलसाहियाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और बीडीओ को मांग पत्र भी सौंपी.
राज्य स्तर पर आंदोलन की चेतावनी
मौके पर विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष सरिता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा जलसाहियाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है. सभी जलसाहिया लगभग 12 वर्षों से क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. इसके एवज में उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलता था जिसके बाद उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपये देने की घोषणा हुई और कई माह तक भुगतान भी किया गया. उस समय तय था कि यदि उक्त मद में राशि की कमी होगी तो राज्य सरकार राज्य कोष से राशि देगी. किसी सूरत में मानदेय को बाधित नहीं किया जायेगा लेकिन इस समय मानदेय का भुगतान बंद है जो सर्वथा अनुचित है. सभी जल साहियाओं का 30से 42 माह तक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया हैं. वहीं प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अपनी मांगों के समर्थन में संघ द्वारा जिला स्तर और राज्य स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+