लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा में एचडीएफसी बैंक की गुदरी बाजार शाखा के वाल्ट से 57,50,000 रुपए गायब हो गए. जिसका आरोप बैंक के मैनेजर पर ही लगा है. बैंक की आंतरिक ऑडिट में गबन होने का खुलासा हुआ. शाखा प्रबंधक स्वेताभ रंजन ने सदर थाना में वरीय कैशियर धीरज भारती और सुबोजित डे के विरुद्ध सदर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. धीरज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कोर्ट में सरेंडर
वहीं सुबोजीत डे ने कोर्ट में सरेंडर करने का कार्य किया है. 12 दिसंबर को बैंक के आंतरिक ऑडिट डिपार्टमेंट द्वारा लोहरदगा शाखा की जांच की गई. इसमें पाया गया कि 9 दिसंबर को बैंक कार्य अवधि के बाद कुल 2 करोड़ 49 लाख 72 हजार 420 रुपए जमा थे. जिसमें अभी मात्र 1 करोड़ 92 लाख 16 हजार 801 रुपए जमा है. पूरे मामले में बैंक और पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+