धनबाद(DHANBAD): 400 ग्रामीण बच्चों ने पूरे उत्साह और उल्लास से रविवार को वनबंधु परिषद और श्रीहरी सत्संग समिति, धनबाद चैप्टर द्वारा आयोजित एकल दौड़ के कार्यक्रम में भाग लिया. दौड़ का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और ग्रामीण बच्चों के बीच खेल के लिए प्रोत्साहित करना था. दौड़ का आयोजन धनबाद क्लब से लेकर द फॉरेस्ट रिजॉर्ट, आमा घाटा तक किया गया था. जिसकी दूरी लगभग 8.4 किलोमीटर थी. इस दौड़ को हरी झंडी सुबह 7:30 बजे धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने दिखाई. मौके पर प्रणव पूर्वे, राजीव शर्मा, केदारनाथ मित्तल, केशव हड़ोदिया, चंद्रशेखर अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, बसंत हेलीवाल, गोपाल कटेसरिया, डॉ अरविंद कुमार, मुक्ति किशोर, कौशल कुमार और क्रीड़ा भारती के सदस्य आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिला सबका सहयोग
इस कार्यक्रम में प्रशासन की पूरी टीम ने अपना पूरा सहयोग दिया. सभी बच्चों की सुरक्षा और आवागमन के लिए राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर और सिंबोसिस पब्लिक स्कूल ने भी अपनी 4 बस दिए. जालान अस्पताल से एंबुलेंस का सहयोग मिला. इस दौड़ में रजिस्ट्रेशन वाले पुरुष ग्रुप में प्रथम स्थान विकास महतो, द्वितीय स्थान अरुण रॉय, तृतीय स्थान मोती लाल महतो, को प्राप्त हुआ. वहीं महिला ग्रुप में प्रथम स्थान एकता सिंह, द्वितीय स्थान अर्चना कुमारी और तृतीय स्थान पायल कुमारी को मिला. एकल non-registration पुरुष ग्रुप में प्रथम स्थान विजय राय, द्वितीय स्थान सुरेश प्रमाणिक और तृतीय स्थान पंकज महतो को मिला. वहीं महिला ग्रुप में डोली कुमारी प्रथम स्थान, निशा कुमारी द्वितीय स्थान और अनु कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
विजेताओं को मिली पुरस्कार राशि
सभी प्रथम विजेताओं को 5000/- की राशि, द्वितीय विजेताओं को 3500/- की राशि और तृतीय विजेताओं को 2500/- की राशि दी गई. इसके अलावा इस दौड़ में प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया गया. दि फॉरेस्ट रिजॉर्ट में एकल अभियान के संरक्षक महेंद्र अग्रवाला, रविंद्र ओझा, प्रकाश चौधरी, संजय सिंघल, चांदनी मित्तल, पायल अग्रवाल, नूपुर सांवरिया, सविता अगरवाला, उर्मिला अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, लायंस क्लब ऑफ सवेरा, धनबाद के सदस्यों ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकल अभियान के कार्यकर्ता दशरथ मंडल, अशोक कुमार, दिनेश महतो, विकास अग्रवाल, खेदन महतो और चैप्टर समिति की तरफ से रोहित प्रसाद, नितिन हड़ोदिया, नीरज अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, सौरव अग्रवाल, पंचम कुमार, अमन गोयनका इत्यादि का विशेष योगदान रहा. आज पूरे भारतवर्ष में एकल अभियान द्वारा खेलकूद का आयोजन कराया जा रहा है. कुछ ही महीनों पूर्व धनबाद में आयोजित संभाग स्तरीय एकल अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में में जाने का मौका मिला, जहां पूरे भारतवर्ष से विभिन्न राज्यों के बच्चे सम्मिलित होंगे.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+