दुमका (DUMKA) : दुमका के जिला स्कूल परिसर में अग्नीपथ योजना जागरूकता और करियर कॉन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें RCO मेजर संदीप थापा, क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा अग्निवीर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. बताया गया कि सबसे कम उम्र में अपने देश कि सेवा और आत्मनिर्भर बनने का मौक़ा सेना देती हैं. इस जज्बे के साथ सेना में भर्ती होने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किया गया. जिसमें लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया.
रोज़गार बाज़ार के पॉपुलर कोर्स की जानकारी
मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने 11th,12th के छात्रों का करियर काउंसलिंग किया. 12वीं के बाद आज के रोज़गार बाज़ार को ध्यान में रखते हुए पॉपुलर कोर्स है इसकी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में संजय कच्छप, मार्केटिंग ऑफिसर ने बच्चो में उत्साह भरने का काम किया. कार्यक्रम में कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, मोहम्मद मुदस्तर, प्रभारी +2 जिला स्कूल, दिलीप कुमार झा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य, विजय कुमार दुबे, स्काउट एंड गाइड सचिव, संजय कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिंह, सिमोन गुड्डू, हरि कृष्ण झा, विद्यालय के शिक्षकगण, विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकगण और नियोजनालय के कर्मी आशुतोष गुप्ता के साथ-साख अशोक कुमार उपस्थित थे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+