धनबाद: 18 जनवरी को 101 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, यादगार होगा मांगलिक कार्यक्रम


धनबाद : शहर के गोल्फ ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि 18 जनवरी 2026 को 101 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा. यह विवाह बिल्कुल निशुल्क होगा. किसी भी जोड़े को 1 रुपये भी नहीं देना होगा.
11 वर्षों से लगातार आयोजन
समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है 2026 में 12 वीं बाढ़ संपन्न कराया जाएगा. इस बार भी तैयारी जोरों पर है और शहरवासियों से अपील की गई है कि वे इस भव्य आयोजन में शामिल हों. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के जोड़ों का विवाह कराया जाएगा जो कि एक अनोखा और प्रेरणादायक पहल है. जया सिंह महिला रिंग की अध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और वे सभी का धन्यवाद देती हैं. आयोजन की तैयारी जोरों पर है और 18 जनवरी को भव्य समारोह होगा.
कई गणमान्य लोग होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे और जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. प्रदीप सिंह ने बताया कि इस आयोजन के लिए शहर के कई लोगों ने सहयोग किया है और वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है और वे उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन एक यादगार होगा. वैवाहिक कार्यक्रम के अवसर पर झारखंड सहित धनबाद के कई जनप्रतिनिधि मंत्री शामिल होने की उम्मीद है. सभी को पत्र भेज दिया गया आयोजन की तैयारी जोरों पर है और 18 जनवरी को भव्य समारोह होगा.
रिपोर्ट – निरज कुमार
4+