अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि आज, जानिए पूर्व पीएम के संबंध में खास बातें


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गठबंधन की राजनीति के सफल प्रयोग करता और प्रवर्तक माने जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के एक प्रेरक व्यक्तित्व थे. उनका व्यक्तित्व विराट और विशाल था. परस्पर समन्वय और तालमेल के साथ राजनीति की परिभाषा को गढ़ने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को आज देश दुनिया याद करती है. पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुण्यतिथि पर क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए ट्वीट किया कि 140 करोड़ जनता उन्हें इस पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रही है. दिल्ली स्थित सदैव अटल समाधि स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अटल बिहारी वाजपेई तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे पहली बार 13 दिन के लिए दूसरी बार 13 महीने के लिए और तीसरी बार उन्होंने पूरा कार्यकाल पूरा किया.गठबंधन सरकार कैसे चलाई जाती है, यह बखूबी अटल बिहारी वाजपेई जानते थे.भाजपा को इस गठबंधन की राजनीति से मजबूती मिली. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तो इसमें अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व का बड़ा प्रभाव रहा है.
अपने सिद्धांत और मूल्यों के प्रति हमेशा रहे अटल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अपने सिद्धांत और मूल्यों के प्रति हमेशा अटल रहे. कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने जिस मजबूत नेतृत्व का प्रदर्शन किया, उसे दुनिया ने देखा. अटल बिहारी वाजपेई एक कवि, लेखक, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. उनकी कविता को यदा-कदा लोग उद्धृत करते रहते हैं. अटल बिहारी वाजपेई जनसंघ से भी जुड़े रहे.उसके अध्यक्ष रहे. भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे.उनकी लालकृष्ण आडवाणी के साथ जोड़ी भारतीय राजनीति में उच्चरित की जाती थी. उनके द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं मिल का पत्थर साबित हो रही हैं. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाएं अपनी क्षेत्र में काफी सराहनीय और कारगर रही हैं. पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें देशवासी याद कर रहे हैं.
4+