टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हल्दी को वैसे तो मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता, जो सब्जियों या खाने वाली किसी भी डिस में स्वाद बढ़ाने के लिए डाली जाती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हल्दी में दमदार औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसको महिलाएं घरेलू काम में इस्तेमाल करती हैं. वही आज हम आपको हल्दी के ऐसे गुणों के बारे में बताने जा रहे है, जिसको जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
स्वाद के साथ चेहरे का ग्लो भी बढ़ाता है हल्दी
आपको बता दें कि हल्दी में एंटीसेप्टिक, करक्यूमिन और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करने में हेल्प करते हैं. जिससे शरीर में होनेवाले किसी भी संक्रमण को जल्दी से ठीक करने में मदद मिलती है. वहीं हल्दी को यदि आप सुबह खाली पेट गर्म पानी में घोलकर पीते हैं, तो इससे आपकी पाचन समस्याएं दूर होती हैं, और आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है.
इस तरह करें इस्तेमाल
इसके साथ ही पेट से जुड़ी कई समस्याओं से निजात मिलता है. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में चुटकी भर हल्दी डालना है, और अच्छी तरह से मिलाकर पीना है. इसमें आप नींबू और शहद भी मिला सकते हैं. शुरुआत में हल्दी का इस्तेमाल थोड़ा कम करना है. बहुत कम करें फिर थोड़ा सा बढ़ा दें.
जानें कोलेस्ट्रॉल घटाने में कैसे करता है मदद
वहीं हल्दी का पानी कोलेस्ट्रॉल को दूर करता है, क्योंकि इसमें एंटी इंप्लीमेंट्री गुण पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में समस्या सहायक होते हैं. इसके साथ ही हल्दी स्कीन को चमकदार बनाने में मदद करता है. क्योंकि इसके एंटी बैक्टीरियल गुण की वजह से एक्ने की समस्या दूर होती है. और चेहरे पर ग्लों आता है. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीते है, तो इससे आपका तेजी से वजन घटता है.
4+