Transparent Nail Polish Hack: नाखून से लेकर ज्वेलरी भी करेगी शाइन, जानें ये नए ट्रिक्स
.jpg)
टीएनपी डेस्क: महिलायें अपने नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं. जिसमें सबसे आसान और सस्ता तरीका है नेलपॉलिश. रंग बिरंगे कलर्स और नेल आर्ट नाखूनों को सुंदर बनाते हैं. वहीं, नेलपॉलिश को चमकदार और प्रोटेक्ट करने के लिए महिलायें एक ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश का इस्तेमाल करती है, जो उनके नाखूनों को और सुंदर और शाइनी बनाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश की छोटी सी बोतल का इस्तेमाल आप सिर्फ नाखूनों को सुंदर बनाने ही नहीं बल्कि अपनी जुलरी को चमकाने के लिए भी कर सकती हैं. इस छोटी सी बोतल के जरिए आप अपनी पुरानी जुलरी को फिर से चमक सकते हैं. साथ ही और भी कई ऐसे काम है जिसमें ये ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश आपकी मदद कर सकती है. आज के आर्टिकल में पढिए ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश ट्रिक्स.
जुलरी को चमकाए
कई बार ऐसा होता है की स्टोन वाली जुलरी रखे रखे काली या उसकी चमक खोने लगती है. चमक खोने के कारण आप उसका इस्तेमाल भी नहीं कर पाते और वह पड़े पड़े और खराब हो जाती है या आप उसे फेंक देते हैं. ऐसे में आप उसे फेंकने की जगह उसकी चमक को वापस ला सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अपने स्टोन वाली जुलरी पर इस ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश की एक पतली लेयर से पोलिश करनी है. इस पतले लेयर से आपकी स्टोन की जुलरी वापस से चमक उठेगी और लंबे समय तक शाइन करेगी.
इयररिंगस के निकले स्टोन को भी चिपकाए
कई बार गिरने या बॉक्स में ही रखे रखे कई इयररिंगस और जुलरी का स्टोन निकल जाता है. ऐसे में एक भी स्टोन निकल जाने से इयररिंगस या जुलरी की खूबसूरती खराब हो जाती है. अगर आप उसे ग्लू से भी चिपकते हैं तो उसके आसपास लगा ग्लू इयररिंगस या जुलरी की खूबसूरती को खराब कर देता है. ऐसे में आप ग्लू की जगह इस ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी इयररिंगस या जुलरी में से स्टोन निकल जाने पर आप नेलपॉलिश की एक लेयर लगा कर उसके ऊपर स्टोन को चिपका सकती हैं. ऐसे स्टोन अच्छे से चिपक भी जाएगा और आपकी जुलरी या इयररिंगस की खूबसूरती को भी खराब नहीं करेगा. आप चाहे तो अपने नए इयररिंगस और जुलरी पर इस नेलपॉलिश का एक लेयर पहले से ही लगा सकती हैं, जिससे स्टोन के निकलने का या गिरने का डर नहीं होगा.
टूटे हुए नाखून के लिए भी सोल्यूशन
बढ़े हुए नाखूनों में से अगर एक नाखून भी टूट जाए तो हाथों की खूबसूरती कम हो जाती है. ऐसे में अगर आपका भी नाखून टूट जाए और आपको कहीं पार्टी में जाना हो तो आप इस नेलपॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप टूटे हुए नाखून के बीच में एक टिशू पेपर का टुकड़ा लगा दें और उस पर ट्रांसपैरेंट नेलपॉलिश की एक लेयर लगा कर कोई दूसरी कलर की नेलपॉलिश लगा लें. ये ट्रिक आपकी पार्टी तक तो टिक ही जाएगी.
4+