Tips : आंखों पर मेकअप करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है गंभीर समस्या
.jpeg)
टीएनपीडेस्क(TNPDESK): लड़कियों को मेकअप करना काफी पसंद होता है. लड़कियों की खूबसूरती उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है. वहीं आई मेकअप लड़कियों काफी इंपॉर्टेंट होता है. जिसमें मस्करा, आईलाइनर, आई शैडो की मदद से वह हर दिन अपने आंखो की मेकअप करती है. दरअसल आंख शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है. जहां छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. कई बार तो कुछ लड़कियों को आई मेकअप करते वक्त आंखों में इंफेक्शन हो जाता है, जिस कारण काफी परेशान भी हो जाती है. तो, यह खबर आप सभी के लिए जिन्हें आई मेकअप करना काफी पसंद है. लेकिन मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आगे चल कर आंखों में गंभीर समस्या हो सकती है.
हाइजीन का रखें ध्यान
आई मेकअप करते समय आंखों की सफाई बेहद जरूरी होती है जिस कारण मेकअप में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट अच्छे ब्रांड और उसे साफ रखें जो आपकी आंखों को इंफेक्शन से बचाएगा
मेकअप ब्रश
आई मेकअप करने के दौरान मेकअप ब्रश की भूमिका काफी यहां होती है. आई मेकअप करने से पहले ब्रश या स्पंज को साफ कर लें, क्योंकि गंदे ब्रश के कारण आंखों में इंफेक्शन हो सकता है.
अच्छे क्वालिटी का प्रोडक्ट
अक्सर लड़कियां अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा और लाइनर का इस्तेमाल करती है. लेकिन अगर आप अच्छे क्वालिटी का प्रोडक्ट नहीं इस्तेमाल करती हैं तो, यह आगे जाकर आपकी आंखों में गंभीर समस्या लेकर आएगा.
रिमूव करें मेकअप
सोने से पहले अपने आंखों के मेकअप को अच्छे से रिमूव करना ना भूले. अगर आप आई मेकअप के साथ ही रात में सो जाते हैं तो, इससे आंखों की रोशनी पर बुरा असर हो सकता है.
हाइपो-एलर्जेनिक मेकअप प्रोडक्ट
आंखों से जुड़े किसी मेकअप प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं तो, इस बात का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है कि वह हाइपो-एलर्जेनिक प्रोडक्ट हो क्योंकि इससे आंखों में इंफेक्शन होने की डर नहीं होती है.
4+