Tips And Tricks: चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, कोसों रहेंगे दूर

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): घर में जब चूहे घुस जाते हैं तो दिन रात तांडव मचाते हैं. खाने पीने की चीजों को जहां वो खराब कर देते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ घर में रखे कपड़ों को भी काटकर या कुतर कर बर्बाद कर देते हैं. जिसकी वजह से काफी ज्यादा नुकसान होता है. वहीं चूहे घर के बाहर गंदी नाली और कूड़े कचरे से निकलकर घर में घुसते हैं, जिसकी वजह से पैरों से यूरिन को हर जगह घर में फैला देते हैं जिसकी वजह से कई बिमारियां घर में रहनेवाले लोगों के बीच फैल जाती है.
रेट किलर से भी नहीं भागते है चूहे
घर में जब चूहे परेशान कर देते हैं तो कुछ लोग रेट किलर का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार रेट किलर काम अच्छे से नहीं करता है, जिसकी वजह से चूहे घर में ही रह जाते हैं और दिन-रात परेशान करते हैं. रात में लाइट बंद होने के बाद ये काफी हंगामा मचाते हैं, जिसकी वजह से नींद भी खराब होती है. यदि आप भी घर में चूहे के आतंक से परेशान हो चुके हैं तो आपको हम आज कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बतानेवाले हैं जिससे चूहे घर से दूर चले जाएंगे.
लाल मिर्च से दूर भागते है चूहे
आपको बतायें कि लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे आसान और घरेलू उपाय है, क्योंकि लाल मिर्च चंहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगती है यदि आप घर के कोनों में लाल मिर्च डाल दें तो इससे चूहे आपके घर से भाग जायेंगे.
तेजपत्ता से दूर भगायें चूहा
वहीं तेजपत्ता भी चूहों को घर से भगाने का आसान तरीका माना जाता है क्योंकि तेजपत्ता का गंध चूहों को पसंद नहीं होती है, अगर आप घर के उन जगह पर तेज पत्ता रखें जहां चूहे ज्यादा परेशान करते हैं तो इससे उन्हें घर से भगाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है.
प्याज की गंध से चूहे भाग जाते है
प्याज भी चूहों को भगाने का एक आसान तरीका है.चूहों को प्याज की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. चूहों को भगाने में प्याज काफी कारगर साबित होता है, इसलिए जहां ज्यादा परेशान करते हैं वहां प्याज के टुकड़े रख दें इससे चूहे आपके घर में नहीं घुसेंगे.
पुदीने का तेल है कारगर
पुदीने का तेल भी चूहों को घर से भगाने में कारगर होता है इसके लिए आप रुई में थोड़ा सा पुदीने का तेल डाल कर उन जगहों पर रखे दें जहां चूहे काफी ज्यादा आतंक मचाते हैं. इसे वह दोबारा नहीं आएंगे. पुदीने की तेल की जगह पुदीने के पत्ते का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाल से भागते है दूर
इंसान के बाल चूहों को भगाने में काफी मददगार साबित होता है. इंसान के घर से भगाने का ये सबसे आसान तरीका है. इंसान के बाल ये देख नहीं पाते और निगल जाते हैं.
4+