टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिसंबर के महीने में काफी ठंड पड़ रही है. दिसंबर का महीना आ चूका है ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. तपमान गिरने की वजह से लोगों को एक तरफ जहां नहाने में काफी परेशानियां होती हैं तो वही पानी से जुड़े काम जैसे बर्तन धोने, कपडा धोने में भी लोगों को काफी ज्यादा मुश्किल होती है.बर्तन धोने में महिलाओं को ठंड के दिन में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सर्दियों में बर्तन धोने में बहुत परेशानी होती है
आपको बताये कि ठंडे के दिनों में खाना बनाने के समय तो काफी ज्यादा अच्छा लगता है, लेकिन जब बर्तन धोने की बारी आती है तो महिलाओं की हालत खराब हो जाती है. इसके पीछे की वजह यह है कि जब टंकी का ठंडा पानी आपके हाथों पर पड़ता है तो आपके हाथ ही ठिठुर जाते हैं, ठंडे पानी बर्तन से धोना सबसे बड़ी मुश्किल काम महिलाओं के लिए होती है. ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे आसान से ट्रिक बतायेंगे जिससे आप बड़ी आसानी से अपने घर के गंदे बर्तनों को कुछ ही सेकंड में साफ कर लेंगे.
ठंडे पानी में बर्तन धोने से सर्दी जुकाम का भी खतरा होता है
ठंड के दिनों में ठंडे पानी से बर्तन धोने से एक तरफ जहां हाथ ठिठुरते हैं,तो वहीं दूसरी तरफ आपको सर्दी खांसी जुकाम और बुखार होने का भी ज्यादा खतरा होता है. वही उंगलियों में सुजन और खुजली महिलाओं को खास तौर पर होती है तो इसके लिए सबसे पहला उपाय यह है कि आप बर्तन धोने से पहले सर्दी के मौसम में ठंडे पानी को छूने से पहले अपने हाथ पर रबर वाले दस्ताने पहन लें.दस्ताने पहनने के बाद आपको ठंडा पानी से भी बर्तन धोने में कोई परेशानी नहीं होगी, और आपके बर्तन जल्दी साफ हो जायेंगे.
बर्तनों का ना लगाएं ढ़ेर
बर्तन साफ करने का सबसे आसान उपाय यह भी है कि ठंड के दिनों में आप थोड़े-थोड़े बर्तन साफ करते रहे, यावि जैसे-जैसे बर्तन जूठे होते जाएं वैसे-वैसे साफ कर ले. सिंक में बर्तनों का ढ़ेर ना लगाएं, क्योंकि जब अधिक बर्तन होते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी होती है.
इस तरह कम धोने पड़ेंगे बर्तन
वहीं इसका दूसरा उपाय यह भी है कि आप कुकर में दाल बनाने के बाद उसी में चावल बना लें या फिर खाना बनाने में इस्तेमाल बर्तनों को खाना परोसने के लिए इस्तेमाल करें. इससे आपको कम बर्तन धोने पड़ेंगे.
हल्के गर्म पानी से धोएं बर्तन
वहीं आसान ठंडे पानी से बचने के लिए आप चाहें तो पानी को हल्का गर्म करके किसी बड़े बर्तन में रख लें और इस पानी से बर्तन साफ करें, आपको ठंड नहीं लगेगी.
इस तरह जल्दी साफ होते है बर्तन
वहीं यदि बर्तन ज्यादा गंदे या चिकने है, तो गर्म पानी में बेकिंग सोडा और नमक के साथ नींबू मिलाकर साफ करें, इसे बर्तन जल्दी साफ हो जायेगा.
4+