टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें दरवाजे पर लगने वाला पर्दा भी शामिल होता है. इस पर्दे की वजह से आपका घर काफी ज्यादा खुबसूरत नजर आता है, लेकिन इन पर्दों को खास तौर पर ख्याल भी रखने की जरुरत पड़ती है. इन्हें समय-समय पर साफ करते रहना पड़ता है. वहीं अगर रिंग वाले पर्दे हो तो इनका धोने के काफी ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है वरना ये जल्दी खराब हो जाते हैं.
आसान टिप्स से आप रिंग्स वाले पर्दे को वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते है
आम तौर पर घर के जितने भी कपडे होते हैं, लोग वॉशिंग मशीन में ही धो लेते हैं. जिसमे पर्दे भी शामिल होते हैं, लेकिन अगर रिंग्स वाले पर्दे हैं तो इन्हें धोने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,क्योंकि अगर आप इसको सही तरीके से नहीं धोते हैं, तो फिर यह रिंग्स मशीन में डालने के बाद खराब हो जाते हैं और आपका पर्दा बर्बाद हो जाते है, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताएंगे, जिससे आप रिंग्स वाले पर्दे को डैमेज होने से बचा सकते हैं, वहीं आप अपनी वॉशिंग मशीन को भी खराब होने से बचा सकते हैं.
पहला टिप्स
यदि आप रिंग्स वाले पर्दे को वॉशिंग मशीन में धोना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे आसान और पहला ट्रिक ये है कि आप जब भी रिंग्स वाले पर्दे को वॉशिंग मशीन में डालें तो सबसे पहले एक मजबूत रस्सी से सारे रिंग्स को बांध लें इसका परिणाम यह होगा कि जब मशीन के अंदर पर्दा घुमेगा तो रिंग्स खुली नहीं रहेगी जिसकी वजह से वह सुरक्षित रहेंगे और पर्दा भी ख़राब होने से बच जाता है.
दूसरा टिप्स
वहीं अगर आपके पास रस्सी नहीं है तो आप पर्दे के रिंग्स को किसी मोटे कपड़े से बांध लें. इससे रिंग्स मज़बूती से बंधे रहेंगे और घूमते समय पर्दे सुरक्षित रहेंगे. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो रिंग्स की के निशान दूसरे कपड़ों पर भी आ जाते हैं जिससे दूसरा कपड़ा बर्बाद हो सकता है.
4+