Tips And Tricks:गर्दन के कालेपन से हो रही है शर्मिदगी, तो अपनाएं दादी मां के ये नुस्खे, दिखेगा चमत्कारी असर

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शरीर को खूबसूरत रखने में हमारी त्वचा काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.अगर आपकी त्वचा साफ सुथरी और चमकदार होती है तो फिर आपका पूरा शरीर देखने में काफी आकर्षक लगती है,लेकिन वही अगर शरीर के किसी भी भाग में कलापन या टेनिंग हो जाए तो फिर आपको शर्मिंदगी महसूस होने लगती है.इनमे से एक गर्दन का कालापन है जो बैकलेस ब्लाउज,चाइनीज कॉलर या टी-शर्त पहनने पर काफी ज्यादा भद्दा दिखता है.
दादी मां के ये नुस्खा दिखायेगा चमत्कारी असर
गर्दन के कालेपन की वजह से काफी लोगों को शर्मिंदगी महसूस होती है. यह केवल महिलाओं में नहीं बल्कि पुरुषों की भी होती है. धूप में ज्यादा रहने की वजह से या फिर काफी ज्यादा दिन तक साफ सफाई नहीं करने से भी कालापन जैसा कुछ जम जाता है जो देखने में काफी ज्यादा गंदा दिखता है. वहीं इसकी वजह से टेनिंग की भी समस्या हो जाती है.ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जो 24 घंटे के अंदर काफी जल्दी असर दिखाते हैं.
बेसन और नींबू
यदि आप भी गर्दन के कालेपन से परेशान हो गए हैं और आपको शर्मिंदगी महसूस हो रही है तो आपको सबसे पहले बेसन और नींबू का उपयोग करना चाहिए.इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें उसमे एक चम्मच बेसन डालें वहीं एक नींबू का रस उसमे मिला लें, अब इस मिश्रण को 2 से 3 मिनट तक के लिए अच्छे तरीके से रगड़े.इसके बाद गर्दन की त्वचा साफ हो जाएगी.
दूध हल्दी का मिश्रण
वही गर्दन के कालेपन को दूर करने में दूध और हल्दी असरदार साबित होता है. इसके लिए आपको एक कटोरी लेना है, उसमे एक चम्मच दूध लेना और चुटकी भर हल्दी डालकर इस मिश्रण को गर्दन पर लगाकर 10 मिनट तक स्क्रब करना है. इसके बाद गर्दन साफ पानी से धो लेना है.
शहद निम्बू है असरदार
वहीं शहद और निम्बू का मिश्रन भी कालेपन को साफ करने में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.इसके लिए आपके लिए शहद और नींबू के रस को मिक्स करना है. अब इस रस को अपने गर्दन पर लगाकर छोड़ देना है.करीब 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से धो लेना है.
टमाटर है रामबाण ईलाज
वहीं टमाटर का पेस्ट भी गले का कालापन दूर करने में काफी ज्यादा असरदार साबित होता है टमाटर को वैसे भी त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है.इसके लिए टमाटर को बीच से काट लें अब इसमे थोड़ा ओटोमिल या चीनी मिलाएं इसके बाद गर्दन पर सीधा रगड़े.
4+