टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के अधिकांश क्षेत्र में सर्दी की एंट्री हो चुकी है. शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है, जिससे अब अलमारी में रखे गर्म कपड़ों की याद लोगों को आ रही है.धीरे-धीरे ठंड के बढ़ने से लोगों को अब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है. लोग अलमारी में रखे गर्म कपड़ों को निकाल रहे हैं, लेकिन बहुत दिनों तक आलमारी में रखे जाने की वजह से गर्म कपड़ो से बदबू आने लगती है.
अलमारी में रखे गर्म कपड़ों से आती है बदबू
आपको बताये कि सर्दियों के दिन जैसे ही ख़त्म होते हैं तो लोग सभी गर्म कपड़ों को धोकर अलमारी में सहेज कर रख देते हैं, ताकि अगली ठंड के मौसम में उसे निकाल कर पहन सके. लेकिन जब ठंड के दिनों में इसे इसे निकाल कर पहनने जाते है, तो इसमे से अजीब सी बदबू आती है. जो बर्दाश्त से बाहर होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे, जिससे आप गर्म कपड़ों की बदबू को एक सेकंड में दूर भगा सकते हैं.
इस वजह से आती है बदबू
आलमारी में रखें गर्म कपड़ों में धूल,नमी और ऑक्सीजन की कमी की वजह से बदबू आने लगती है. जैसे ही आप इसे पहनने के निकालते हैं तो यह आसानी से नहीं जाती है.इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बतायेंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से इन बदबू भगा सकते हैं.पढ़ें वो आसान से उपाय कौन है.
सोडा का करें इस्तेमाल
यदि आप भी गर्म कपड़ों से आ रही बदबू से परेशान है, तो आपके लिए बेकिग सोडा काफी कारगर साबित हो सकता है.इसके लिए आपको गर्म कपड़ों के बीच बेकिंग सोडा को छिड़कना है और कुछ देर के लिए छोड़ देना है, इससे बेकिग सोडा कपड़ों की बदबू को सोख लेता है, और आपके स्वेटर और जैकेट दुबारा से खुशबूदार और ताजा हो जाते है.
विनेगर से दूर होती है बदबू
वहीं गर्म कपड़ों की बदबू को दूर करने में विनेगर भी मदद करता है. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में विनेगर मिलाना है और इसमे कपड़ो को धोना है, इससे गर्म कपड़ों की बदबू दूर हो जाती है.वहीं आपको बताये कि विनेगर का इस्तेमाल उन कपड़ों पर खासकर करना चाहिए, जिसको बार बार धोने की जरुरत नहीं होती है.
सिलिका और नीम की पत्तियां है कारगर
वहीं यदि आप गर्म कपड़ों से आनेवाली बदबू से बचना चाहते है, तो इसके लिए आपको अलमारी में नमी को कम करना पड़ेगा. अलमारी में नमी को कंट्रोल करने के लिए आपको सिलिका जेल या नीम के पत्तों इस्तेमाल करना चाहिए.ये दोनो चीजें नमी सोखने में मदद करते हैं.
नेचुरल एयर फ्रेशनर का करें इस्तेमाल
वहीं आप इस परेशानी से बचने के लिए एयर फ्रेशनर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको अलमारी में रखे कपड़ों पर नेचुरल एयर फ्रेशनर का हल्का स्प्रे करें. इससे बदबू और कपड़ों को ताजगी मिलेगी.
4+