इस रक्षाबंधन भाई को अपने हाथों से बनाकर बांधे राखी, मिनटों में घर पर ऐसे बनाएं सुंदर राखी
.jpeg)
टीएनपीडेस्क(TNPDESK): 19 अगस्त को भाई और बहन का त्यौहार हैं. बाजारों में आकर्षक राखियां देखी जा रही है. सभी बहनें राखी की खरीदारी कर रही है. लेकिन इस राखी के त्योहार में भाई के प्रति आप अपना प्यार दिखाना चाहती है तो, घर पर खुद कम समय में खूबसूरत राखी बनाकर तैयार कर ले. तो चलिए जानते हैं कैसे आसान तरीके से घर पर ही आप अपने भाई के लिए राखी बनाएंगे और इसमें क्या-क्या सामग्री लेनी होगी.
कलरफूल मोती
राखी बनाने के लिए सबसे पहले आप घर पर रख ऊन या फिर मौली धागा लें, फिर एक छोर को बांधकर हाथ की कलाई के साइज के अनुसार चोटी की तरह गुथ लें. लेकिन, ध्यान रहे कि यह खुले न इन सब के बाद सफेद रंग या फिर कलरफुल मोती को एक-एक करके धागे में सुई की मदद से बांधे या फेविकोल से चिपका लें. इसी तरीके से आप रुद्राक्ष की राखी भी बना सकते है. जो आपके भाई-बहन के रिश्तों में ओर भी प्यार बढ़ाएगा.
रंग-बिरंग रिबन
मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह के रंग-बिरंग के रिबन से फूल बनाकर एक छोटे से कार्ड बोर्ड पर उसे चिपका दें. फिर इसे गोल शेप में काट कर इस पर रिबन से बनी डोरी चिपका दे. अगर आप इस राखी में कुछ डेकोरेट करना चाहती तो इसमें मोती, सितारे, ग्लिटर्स लगा सकती हैं.
4+